Prime Minister Narendra Modi on Wednesday announced a trust for the construction of Ayodhya Ram Temple in Parliament. Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust has been formed. Advocate K. Parasaran has been made the first president of the Ram Mandir Trust. There will be a total of 15 members in the trust. There will be 9 permanent and 6 nominated members. After the formation of the trust, the central government has donated cash of Rs 1 for the construction of the temple. Election noise will stop at 6 pm in Delhi today. Amit Shah, JP Nadda and CM Arvind Kejriwal's rallies in Delhi on the last day. BSP candidate Narayan Dutt Sharma has been attacked in Delhi elections.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन हो गया है. वकील के. परासरन को राम मंदिर ट्रस्ट का पहला अध्यक्ष बनाया गया है. ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे. जिनमें 9 स्थायी और 6 नामित सदस्य होंगे. ट्रस्ट के गठन के बाद केंद्र सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए 1 रुपये का नगद दान दिया है. दिल्ली में आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनावी शोर. आखिरी दिन अमित शाह, जेपी नड्डा और सीएम अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में ताबड़तोड़ रैलियां. दिल्ली चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है.
#TopNews #Headlines #LatestNews #Budget2020 #DelhiElection #Shaheenbagh